बरेली, 22 अप्रैल। 67वें रेल सप्ताह के अवसर पर मैत्री सामुदायिक केंद्र, न्यू मॉडल कालोनी, इज्जतनगर में आयोजित विशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार वितरण समारोह में मंडल रेल प्रबंधक आशुतोष पंत ने 99 रेल कर्मियों को उनके समर्पित एवं उत्कृष्ट कार्यों से मंडल की कार्य प्रणाली में उल्लेखनीय सुधार, उत्पादकता बढ़ाने तथा रेल दुर्घटनाओं को बचाने में महत्वपूर्ण योगदान के लिए विशिष्ट रेल सेवा पदक, प्रशस्ति पत्र एवं नगद पुरस्कार से सम्मानित किया।
पुरस्कार प्राप्तकर्त्ताओं को बधाई देते हुए मंडल रेल प्रबंधक पंत ने बताया कि वित्त वर्ष 2021-22 इज्जतनगर मंडल के लिए उपलब्धियों भरा रहा। 19 अप्रैल को मुख्यालय गोरखपुर में आयोजित रेल सप्ताह समारोह में महाप्रबंधक, पूर्वोत्तर रेलवे अनुपम शर्मा के कमलों द्वारा इज्जतनगर मंडल को सर्वाधिक को 3 अंतर्मण्डलीय कार्यकुशलता शील्डें यथा सिगनल एवं दूरसंचार, चिकित्सा, वाणिज्य एवं 4 शील्डें यथा सौर्य ऊर्जा उत्पादन, नागरिक केंद्रित सेवा, बेस्ट इनोवेशन डिवीजन एवं बेस्ट लोको शेड प्रदान की गईं। ये शील्डें मंडल रेल प्रबंधक आशुतोष पंत ने महाप्रबंधक से प्राप्त कीं। साथ ही पूर्वोत्तर रेलवे पर इज्जतनगर मंडल को स्वच्छता वाणिज्य कार्यकुशलता शील्ड एवं इज्जतनगर लोको शेड को सर्वोत्तम लोको रखरखाव शील्ड प्रदान की गई तथा इज्जतनगर मंडल के गुरसहायगंज रेलवे स्टेशन को सर्वोत्तम स्वच्छ स्टेशन ट्राफी (’डी’ एवं ’ई’ श्रेणी) का पुरस्कार दिया गया।
पुरस्कार प्राप्तकर्त्ताओं में मंडल रेल प्रबंधक इकाई के निवास बाबू सक्सेना, उत्तम अनुपम मुर्मूय अपर मंडल रेल प्रबंधक इकाई के संजय रावत, राम लखन, सतेंद्र सिंहय राजभाषा विभाग के संजीव कुमारय मंडल भंडार विभाग के चंद्रभान मिश्रा, तरुण कुमार शर्मा, मोहित सिंह दरियाल, संजय कुमार पांडेय विद्युत विभाग (परिचालन) के बंटी राम मीणा, मक्खन लाल मीणा, नील कमल सूरजय यांत्रिक (डीजल) विभाग के बसंत बल्लभ, अरविंद कुमार सिन्हा, अनीस उद्दीन, मीना देवी, आनंद कुमार सक्सेनाय यांत्रिक (सवारी एवं माल डिब्बा) विभाग के प्रवीण कुमार, जे.एस. राणा, विनीत कुमार, प्रमोद हेम्ब्रम, कमल चंद भारती, मनोहर सिंह नांबियालय सिगनल एवं दूरसंचार विभाग के हृदय प्रकाश शर्मा, प्रदीप यादव, संदीप मीणा, कीरत सिंह, सुधांशु कुमार गंगवार, सरिता धारियाय परिचालन विभाग के धाम सिंह मार्तोलिया, मनोज कुमार शर्मा, राकेश कुमार, रमेश सिंह राणा, अजय कुमार कश्यप, नीरज कुमार, रवींद्र कुमार, वरुण सक्सेना, मनीष राज, अर्चना गौतमय संरक्षा विभाग की एकंकी जौहरी, हरि रामय रेल सुरक्षा बल विभाग के शत्रुघ्न पाल, सर्वानंद तिवारी, अजय कुमार, राधेश्याम यादवय लेखा विभाग के सुनील कुमार गोंड, रजनी दीक्षित, अमित कुमार सिंह, जय प्रकाशय विद्युत विभाग (सामान्य) के प्रमोद कुमार कटियार, गजेंद्र कुमार मीणा, प्रकाश लाल, लीलाधर पांडे, ओम प्रकाश, संतर पाल, कोमल सिंह, आरिफ हुसैन, हेमराज मीणा, अनीताय विद्युत विभाग (टीआरडी) के रोहित जांगिड़, आदित्य कुमार सिंह, ओंकार सिंह राजपूत, उदयवीर सिंह, संजीव मीणा, विक्रम सिंह, सुरेंद्र कुमार मीणा, अरुण कुमारय चिकित्सा विभाग के राकेश कुमार शर्मा, श्याम बाबू, मो. आरिफय इंजीनियरिंग विभाग के राम कुमार प्रसाद, सुधीर कुमार ठाकुर, जयदीप लाल, बकुल शर्मा, केशफुल मीणा, अखिलेश कुमार, सर्वेश राठौर, इस्तेखार हुसैन, बहादुर सिंह, वीरेंद्र पाल, सरोज कुमार वर्मा, शिव कुमार, राजेंद्र कुमार शर्मा, वाणिज्य विभाग के अरविंद कुमार नेपाली, ईश्वर सागर, राज कुमार गुप्ता, दीपक कुमार पाठक, सत्यवान, अनिल कुमार सिंह, प्रतिभा सरोजवाल, राहुल कुमारय कार्मिक विभाग के होतीलाल मीणा, अवसेक कुमार, सुनील यादव, दर्शन पटेल, सुंदर सिंह, विनय कुमार शर्मा एवं स्काउट के विपिन सोलंकी शामिल हैं।
इस अवसर अपर मंडल रेल प्रबंधक (परिचालन) अजय वार्ष्णेय, अपर मंडल रेल प्रबंधक (इन्फ्रास्ट्रक्चर) विवेक गुप्ता सहित मंडल के शाखा अधिकारी, कर्मचारी एवं उनके परिजन भारी संख्या में उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन मंडल कार्मिक अधिकारी ए.के. श्रीवास्तव द्वारा किया गया।