रेल अधिकारी व कर्मचारी सम्मानित

532

बरेली, 19 अप्रैल। ’’67वें रेल सप्ताह समारोह-2022’’ के अवसर पर पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक अनुपम शर्मा ने पूर्वोत्तर रेलवे पर संरक्षा, सुरक्षा, समय पालन, दुर्घटना बचाने, रेल राजस्व वृद्धि सहित रेल परिचालन के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य करने वाले इज्जतनगर मंडल के पूर्व वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक अनूप सिंह समेत 10 कर्मचारियों को पूर्वोत्तर रेलवे कन्वेंशन सेंटर, गोरखपुर के प्रेक्षागृह में आज आयोजित भव्य समारोह में विशिष्ट रेल सेवा पदक, प्रशस्ति-पत्र एवं नगद पुरस्कार से सम्मानित किया।
समारोह में इज्जतनगर मंडल द्वारा पूर्वोत्तर रेलवे पर रेल संचलन के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए इज्जतनगर मंडल को 6 अंतर्मण्डलीय कार्यकुशलता शील्डें यथा सिग्नल एवं दूरसंचार, चिकित्सा, सौर्य ऊर्जा उत्पादन, नागरिक केंद्रित सेवा, बेस्ट इनोवेशन डिवीजन एवं बेस्ट लोको अनुरक्षण प्रदान की गईं। ये शील्डें मंडल रेल प्रबंधक आशुतोष पंत ने महाप्रबंधक से प्राप्त की। साथ ही पूर्वोत्तर रेलवे पर इज्जतनगर रेलवे स्टेशन को स्वच्छता वाणिज्य कार्यकुशलता शील्ड एवं इज्जतनगर लोको शेड को सर्वोत्तम लोको रखरखाव शील्ड प्रदान की गई तथा इज्जतनगर मंडल के गुरसहायगंज रेलवे स्टेशन को सर्वोत्तम स्वच्छ स्टेशन ट्राफी (’डी’ एवं ’ई’ श्रेणी) का पुरस्कार दिया गया।
समारोह में व्यक्तिगत पुरस्कार प्राप्तकर्त्ताओं में सीनियर सेक्शन इंजीनियर (रेल पथ), गुरसहायगंज राजेंद्र सिंह, तकनीशियन लोहार-।, हाथरस सिटी हरवीर सिंह, स्टेशन अधीक्षक, चौबेपुर रामचरित, जूनियर इंजीनियर (सवारी एवं माल डिब्बा), टनकपुर श्याम सरकार, सीनियर सेक्शन इंजीनियर (सिगनल), इज्जतनगर धैयेंद्र सिंह, मुख्य वाणिज्य निरीक्षक, काठगोदाम मुकेश कुमार, उपमुख्य टिकट निरीक्षक, बरेली सुंदर पाल सिंह, लोको पायलट (मेल), फर्रुखाबाद विश्राम मीणा, तकनीशियन-।।, लोको शेड, इज्जतनगर सुरेंद्र पाल सिंह, मुख्य कार्मिक निरीक्षक, इज्जतनगर पंकज सागर शामिल थे।
मंडल रेल प्रबंधक आशुतोष पंत ने विजेताओं को हार्दिक बधाई देते हुए आशा व्यक्त की कि आगामी वर्ष में भी इज्जतनगर मंडल के समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों के समेकित प्रयासों से मंडल को नित नई ऊंचाईयों पर पहुंचाकर मंडल को गौरवांन्वित करेंगे।

भारतीय पत्रकार कल्याण मंच ने की राज्यपाल से ‘चाय पर चर्चा’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here