परीक्षण के दौरान 120 किमी प्रति घंटे से दौड़ी ट्रेन

867

बरेली 26 मार्च। पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक अनुपम शर्मा ने प्रमुख विभागाध्यक्षों, मंडल रेल प्रबंधक इज्जतनगर आशुतोष पंत समेत मुख्यालय व मंडल के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ इज्जतनगर मंडल के शाहबाजनगर-पीलीभीत-भोजीपुरा रेल खंड का आज वार्षिक संरक्षा निरीक्षण किया। इस दौरान महाप्रबंधक ने निरीक्षण स्पेशल ट्रेन से पीलीभीत से भोजीपुरा तक 120 किमी प्रति घंटा की गति परीक्षण भी किया गया।
वार्षिक संरक्षा निरीक्षण के दौरान महाप्रबंधक शर्मा ने शाहबाजनगर, निगाही, बीसलपुर एवं पीलीभीत स्टेशनों पर संरक्षा एवं यात्री सुख-सुविधा संबंधी कार्यों का गहन निरीक्षण किया। बीसलपुर रेलवे स्टेशन पर रेलवे कालोनी, प्वांइट्स एवं क्रासिंग तथा गुड्स शेड का वृहद निरीक्षण किया। पीलीभीत रेलवे स्टेशन स्थित रेलवे कालोनी, लॉबी, पैनल रूम, आर.पी.एफ. बैरक, टी.एस.एस., स्वास्थ्य यूनिट, सवारी एवं माल डिब्बा प्वांइट का सूक्ष्म निरीक्षण किया। बीसलपुर में महाप्रबंधक शर्मा ने नवनिर्मित कर्षण वितरण डिपो का उद्घाटन फलक का अनावरण कर किया।
महाप्रबंधक ने शाहबाजनगर के समीप किमी सं. 65/2-1 पर स्थित छोटा पुल सं. 89, निगोही एवं बीसलपुर स्टेशनों के मध्य किमी सं. 56/2-1 पर स्थित समपार सं. 11-ई, किमी सं. 48/2-1 पर स्थित समपार सं. 10-ई, किमी 40/9-3 के मध्य कर्व संख्या 5, किमी सं. 40/4-3 पर कार्यरत रेलपथ गैंग सं. 5, बीसलपुर-भोपतपुर के मध्य किमी. 25/5-4 पर स्थित सीमित ऊंचाई वाला पुल सं. 36 और पीलीभीत-शाही के मध्य किमी सं. 263/6-264/0 पर स्थित महत्वपूर्ण बड़ा पुल सं. 270 का बारीकी से संरक्षा निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान महाप्रबंधक ने निगोही रेलवे स्टेशन के उत्कृष्ट रखरखाव के लिए दस हजार रुपये का सामूहिक पुरस्कार दिया। उन्होंने समपार सं. 10 कार्यरत गेटमैन ईश्वर चंद के संरक्षा नियमों की अच्छी जानकारी होने पर प्रसन्न होकर पांच हजार रुपये के नगद पुरस्कार से सम्मानित किया। गैंग सं. 5 के निरीक्षण के उपरांत महाप्रबंधक ने प्रोत्साहन स्वरूप पंद्रह हजार रुपये का सामूहिक पुरस्कार गैंग के सदस्यों को दिया। कर्षण वितरण डिपो के जूनियर इंजीनियर दिवाकर एवं सहायक टीआरडी संतोष ओझा को पांच-पांच हजार रुपये के नगद पुरस्कार से सम्मानित किया। पीलीभीत रेलवे स्टेशन के निरीक्षण के दौरान उन्होंने विभिन्न विभागों के उत्कृष्ट कार्%ELS����