इस रेल खंड का निरीक्षण आज

894
file photo

बरेली 25 मार्च। पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबन्धक अनुपम शर्मा, प्रमुख विभागाध्यक्षों, मंडल रेल प्रबंधक, इज्जतनगर आशुतोष पंत सहित मुख्यालय एवं मंडल के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ इज्जतनगर मंडल के शाहबाजनगर-पीलीभीत-भोजीपुरा रेल खंड का वार्षिक संरक्षा निरीक्षण 26 मार्च को करेंगे। महाप्रबंधक द्वारा निरीक्षण स्पेशल ट्रेन से पीलीभीत से भोजीपुरा तक गति परीक्षण किया जाएगा।
वार्षिक संरक्षा निरीक्षण के दौरान महाप्रबधंक शर्मा शाहबाजनगर, निगाही, बीसलपुर एवं पीलीभीत स्टेशनों पर प्रदान की जा रही यात्री सुख-सुविधाओं का गहन निरीक्षण करेंगे। बीसलपुर रेलवे स्टेशन पर रेलवे कालोनी, प्वांइट्स एवं क्रासिंग तथा गुड्स शेड का वृहद निरीक्षण करेंगे। पीलीभीत रेलवे स्टेशन स्थित रेलवे कालोनी, लाबी, पैनल रुम, आर.पी.एफ. बैरक, टी.एस.एस., स्वास्थ्य यूनिट, सवारी एवं माल डिब्बा प्वांइट का सूक्ष्म निरीक्षण किया जाएगा।
महाप्रबंधक द्वारा शाहबाजनगर के समीप किमी सं. 65/2-1 पर स्थित छोटा पुल सं. 89, निगोही एवं बीसलपुर स्टेशनों के मध्य किमी सं. 56/2-1 पर स्थित समपार सं. 11-ई, किमी सं. 48/2-1 पर स्थित समपार सं. 10-ई, किमी 40/9-3 के मध्य कर्व संख्या 5, किमी सं. 40ध्4-3 पर कार्यरत रेलपथ गैंग सं. 5, बीसलपुर-भोपतपुर के मध्य किमी. 25ध्5-4 पर स्थित सीमित ऊंचाई वाला पुल सं. 36 तथा पीलीभीत-शाही के मध्य किमी सं. 263ध्6-264ध्0 पर स्थित महत्वपूर्ण बड़ा पुल सं. 270 का बारीकी से संरक्षा निरीक्षण किया जाएगा।
वार्षिक संरक्षा निरीक्षण के अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक पंत ने सभी सड़क उपयोगकर्त्ता से अपील की है कि वे समपारों पर सतर्कता बरतें तथा बच्चों एवं मवेशियों को रेलपथ पर न आने दें।

इस रूट पर विशेष रेल गाड़ी 27 से

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here