गोरखपुर, 16 मार्च। रेलवे प्रशासन ने होली त्यौहार के अवसर पर यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए 05064 गोरखपुर-अमृतसर होली विशेष गाड़ी का संचालन रविवार 20 मार्च को गोरखपुर से एकल यात्रा के लिए किया जाएगा। इस गाड़ी में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे तथा इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के संबंध में समय-समय पर जारी सभी मानकों का पालन करना होगा।
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह के अनुसार 05064 गोरखपुर-अमृतसर होली विशेष गाड़ी 20 मार्च को गोरखपुर से 21.15 बजे प्रस्थान कर खलीलाबाद से 21.57 बजे, बस्ती से 22.24 बजे, दूसरे दिन गोंडा से 00.07 बजे, बाराबंकी से 01.50 बजे, लखनऊ से 03.03 बजे, बरेली से 06.49 बजे, मुरादाबाद से 09.00 बजे, गाजियाबाद से 11.32 बजे, दिल्ली से 12.40 बजे, सोनीपत से 13.50 बजे, पानीपत से 14.27 बजे, अंबाला कैंट से 16.55 बजे, लुधियाना से 19.05 बजे, जालंधर सिटी से 21.05 बजे तथा ब्यास से 21.37 बजे छूटकर अमृतसर 23.00 बजे पहुंचेगी।
इस गाड़ी में एसएलआरडी के 2, सामान्य द्वितीय श्रेणी के 11, शयनयान के 9 तथा वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 2 कोचों सहित कुल 24 कोच लगाए जाएंगे।