गोरखपुर, 16 मार्च। पूर्वोत्तर रेलवे सुरक्षा बल ने पर्सनल यूजर आईडी से बने 45 अदद अवैध ई-टिकट के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह के अनुसार इज्जतनगर के रेलवे सुरक्षा बल सदस्यों ने सीएसी सेंटर, नैनीताल रोड की दुकान से एक व्यक्ति को पर्सनल यूजर आई डी से बने 45 अदद अवैध ई-टिकट के साथ पकड़ा। आरोपी के खिलाफ रेल अधिनियम के तहत मामला पंजीकृत किया गया है
वहीं, बरेली सिटी रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट के सदस्यों 14 मार्च को चोपला रेलवे कालोनी मेन गेट के पास से 1 अदद रेललाइन और 1 अदद लोहे की जाली के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर रेल संपत्ति (अवैध कब्जा) अधिनियम के तहत मामला पंजीकृत किया। इसी दिन रेलवे सुरक्षा बल ने गाड़ी सं. 12554 से 71 अदद, गाड़ी सं. से 13020 से 157 अदद, गाड़ी सं. 14674 से 76 अदद एवं गाड़ी सं. 12530 से 24 अदद अंग्रेजी शराब की बोतलें बरामद की, जिसे अग्रिम कार्यवाही के लिए संबंधित राजकीय रेल पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया।