रुद्रपुर स्टेशन पर यार्ड रिमाडिलिंग का कार्य समय पर पूरा करने का निर्देश

556

बरेली, 1 मार्च। पूर्वोत्तर रेलवे के अपर महाप्रबंधक अमित कुमार अग्रवाल ने अपर मंडल रेल प्रबंधक (इंफ्रास्ट्रक्चर) विवेक गुप्ता और अन्य शाखा अधिकारियों के साथ रुद्रपुर सिटी स्टेशन पर चल रहे यार्ड रिमाडिलिंग कार्य का जायजा लिया।
उन्होंने उप मुख्य इंजीनियर (निर्माण) एस.के. सिंह से यार्ड रिमाडिलिंग के तहत किए जा रहे कार्यों की जानकारी लेकर निर्देशित किया कि यार्ड रिमाडिलिंग कार्य निर्धारित समयावधि के भीतर पूरी गुणवत्ता के साथ पूर्ण किया जाए। उन्होंने गुड्स शेड का निरीक्षण करते हुए शेड में पानी की समस्या के त्वरित निदान के लिए निर्देशित किया।
इसके पश्चात अपर महाप्रबंधक अग्रवाल ने हल्दीरोड स्टेशन स्थित अंडर पास एवं माल गोदाम का गहन निरीक्षण किया। अपर महाप्रबंधक ने लालकुआं रेलवे स्टेशन पर स्थित सवारी एवं माल डिब्बा कोचिंग काम्प्लेक्स के निरीक्षण के दौरान कोचों के अनुरक्षण तथा भण्डार का भी बारीकी से निरीक्षण किया। कोचिंग काम्प्लेक्स में उपलब्ध मशीनों की जानकारी प्राप्तकर कोचों के उच्चस्तरीय रखरखाव के निमित महत्वपूर्ण सुझाव दिए।

मुख्यमंत्री ने थाने का लोकार्पण किया

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here