बरेली, 24 फरवरी। पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर मंडल के रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट फर्रुखाबाद ने कल एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 19402 के फर्रुखाबाद स्टेशन आगमन पर ड्यूटीरत रेलवे सुरक्षा बल स्टाफ को टी.टी. पवन कुमार मीणा द्वारा एक युवती जिसका नाम नेहा पुत्री रमेश श्रीवास्तव निवासी मोहल्ला मढ़ीयाओ, जिला जौनपुर उम्र 23 वर्ष है, को घर से भागकर आना बताने पर बीट स्टाफ को सुपुर्द किया गया जिसे प्रभारी निरीक्षक, आरपीएफ एवं स्टेशन अधीक्षक, फर्रुखाबाद को सूचित करते हुए आवश्यक कागजी कारवाही के पश्चात उपनिरीक्षक रूबी द्वारा अग्रिम कार्यवाही हेतु वन स्टॉप सेंटर, लोहिया अस्पताल, फर्रुखाबाद में सुपुर्द किया गया।
मंडल के ही रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट काशीपुर द्वारा 22 फरवरी को एक्सप्रेस गाडी सं. 15060 के काशीपुर आगमन पर एक यात्री अश्वनी कुमार पुत्र सुरेश चंद निवासी फूलबाग सेंटर, पंतनगर, जिला ऊधमसिंह नगर ने 16 से 24 बजे की पाली में बीट सं. 236 पर तैनात हेड कांस्टेबल अजीत कुमार को बताया कि मैं अपने परिवार के साथ गाजियाबाद से लालकुआं के लिए यात्रा कर रहा था कि पीपलसाना स्टेशन पर मेरा मोबाइल मेरे बच्चे द्वारा ट्रेन से नीचे गिरा दिया गया है। रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट, काशीपुर द्वारा उक्त सूचना को आन डयूटी स्टेशन मास्टर पीपलसाना को उक्त के बारे में बताया गया। आन ड्यूटी स्टेशन मास्टर, पीपलसाना ने त्वरित कार्यवाही की तो स्टेशन के समीप पटरी पर मोबाइल पड़ा मिल गया। जिसे निरीक्षक, आरपीएफ द्वारा काशीपुर स्टेशन मंगाकर यात्री के मोबाइल सं. 9759570927 पर सूचित किया गया। यात्री सुरक्षा बल पोस्ट पर 23 फरवरी को 10.30 बजे उपस्थित हुआ। मोबाइल सैमसंग एम-21 जिसकी कुल अनुमानित कीमत 12000 रुपये थी को आवश्यक छानबीन कर यात्री को सौप दिया गया। मोबाइल पाकर यात्री ने रेल सुरक्षा बल की प्रसंशा की।
रेलवे स्टेशन पर बिना मास्क प्रवेश पर होगी दंडात्मक कार्यवाही