बरेली, 3 जुलाई। रेलवे प्रशासन जनता की सुविधा हेतु 04684/04683 अमृतसर-लालकुआं-अमृतसर साप्ताहिक विशेष गाड़ी का 10 जुलाई से अगले आदेश तक प्रत्येक शनिवार को परिचालन करेगा। इस गाड़ी में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे तथा इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा।
04684 अमृतसर-लालकुआं साप्ताहिक विशेष गाड़ी 10 जुलाई से अगले आदेश तक प्रत्येक शनिवार को अमृतसर से 05.55 बजे प्रस्थान कर व्यास से 06.25 बजे, जलन्धर सिटी से 07.07 बजे, फगवाड़ा से 07.27 बजे, लुधियाना से 08.13 बजे, न्यू मोरिंडा से 09.52 बजे, साहिबजादा अजीत सिंह नगर से 10.43 बजे, चण्डीगढ़ से 11.05 बजे, अम्बाला से 11.50 बजे, यमुनानगर जगाधरी से 12.32 बजे, सहारनपुर से 13.42 बजे, रूड़की से 14.16 बजे, लक्सर से 14.36 बजे, नजीमाबाद से 15.16 बजे, मुरादाबाद से 17.30 बजे, काषीपुर से 19.20 बजे, तथा बाजपुर से 19.45 बजे छूटकर लालकुआं 20.55 बजे पहुॅचेगी।
वापसी यात्रा में 04683 लालकुआं-अमृतसर साप्ताहिक विशेष गाड़ी 10 जुलाई से अगले आदेश तक प्रत्येक शनिवार को लालकुआं से 23.45 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन बाजपुर से 00.35 बजे, काशीपुर से 01.25 बजे, मुरादाबाद से 02.50 बजे, नजीमाबाद से 04.23 बजे, लक्सर से 05.08 बजे, रूड़की से 05.50 बजे, सहारनपुर से 07.05 बजे, यमुनानगर जगाधरी से 07.33 बजे, अम्बाला कैण्ट से 08.35 बजे, चण्डीगढ़ से 09.50 बजे, साहिबजादा अजीत सिंह नगर से 10.02 बजे, न्यू मोरिंडा से 10.51 बजे, लुधियाना से 12.20 बजे, फगवाड़ा से 12.51 बजे, जलन्धर सिटी से 13.22 बजे तथा व्यास से 13.55 बजे छूटकर अमृतसर 15.00 बजे पहुंचेगी।
इस गाड़ी की संरचना में शयनयान श्रेणी के 09, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 03, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 1, साधारण द्वितीय श्रेणी के 04 तथा जनरेटर सह लगेज यान के 2 कोचों सहित कुल 19 कोच लगाये जायेंगे।