रेलवे ने निरस्त किया पूर्व निर्णय

1154

बरेली, 14 फरवरी। रेलवे प्रशासन की पूर्व में जारी सूचना के अनुसार 12208/12207 जम्मूतवी-काठगोदाम-जम्मूतवी गरीबरथ एक्सप्रेस एवं लिंक गाड़ी सं. 12210/12209 काठगोदाम-कानपुर सेंट्रल-काठगोदाम गरीबरथ एक्सप्रेस को इंड ऑन रेक से एल.एच.बी. रेक में परिवर्तित करने का निर्णय लिया गया था, जिसे निरस्त कर दिया गया है। अब इस गाड़ी को अगले आदेश तक पूर्ववत् कन्वेन्शनल इंड ऑन जनरेटर रेक से संशोधित संरचना के अनुसार निम्नवत चलाया जाएगा।
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह के अनुसार संशोधित संरचना के अनुसार 12208/12207 जम्मूतवी-काठगोदाम-जम्मूतवी गरीबरथ एक्सप्रेस में जम्मूतवी से 13 फरवरी से और काठगोदाम से 15 फरवरी से एवं 12210/12209 काठगोदाम-कानपुर सेंट्रल-काठगोदाम गरीबरथ एक्सप्रेस में काठगोदाम से 14 फरवरी से तथा कानपुर सेंट्रल 15 फरवरी से जनरेटर सह लगेज यान के 2, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 8 तथा वातानुकूलित कुर्सीयान के 3 कोचों सहित कुल 13 कोच लगाए जाएंगे।

बागवानों को मिल रहा विभागीय योजनाओं का लाभ

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here