रेल संरक्षा आयुक्त आज करेंगे निरीक्षण

821

बरेली, 2 फरवरी। पूर्वोत्तर रेलवे के इज्जतनगर मंडल पर शाहजहांपुर-पीलीभीत रेल खंड (84 किमी) का नवविद्युतीकरण कार्य पूर्ण हो चुका है। रेल संरक्षा आयुक्त (पूर्वोत्तर परिमंडल) मोहम्मद लतीफ खान मंडल रेल प्रबंधक आशुतोश पंत के साथ नवविद्युतीकृत शाहजहांपुर-पीलीभीत रेल खंड का निरीक्षण 3 फरवरी को सुबह 10.25 बजे से करेंगे तथा इस खंड पर शाम 4 बजे गति परीक्षण भी किया जाएगा।
मंडल रेल प्रबंधक आशुतोश पंत ने जन सामान्य से अपील है कि रेल संरक्षा आयुक्त द्वारा नवविद्युतीकृत रेल खंड का निरीक्षण एवं स्पीड ट्रायल के दौरान रेल पथ पर न ही स्वयं जाएं तथा न ही अपने मवेशियों को जाने दें। अब इस खंड के ओवर हेड में हाई वोल्टेज 50 हर्ट्ज करंट प्रवाहित होगा, जिस पर रेल संरक्षा आयुक्त की विशेष निरीक्षण ट्रेन 110 किमी की गति से गति परीक्षण करेगी। अब यह रेल खंड विद्युतमय माना जाए।

इन ट्रेनों में लगेंगे स्थायी एल.एच.बी. रेक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here