बरेली, 25 दिसंबर। पूर्वोत्तर परिक्षेत्र लखनऊ के रेल संरक्षा आयुक्त मोहम्मद लतीफ खान, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी/निर्माण आर.के. यादव, मंडल रेल प्रबंधक आशुतोष पंत, मुख्य इंजीनियर निर्माण (पश्चिम) ए.के. ंिसंह, रेल विकास निगम लिमिटेड के मुख्य परियोजना अधिकारी राजेश श्रीवास्तव एवं मंडल के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ नव आमान परिवर्तित मैलानी-शाहगढ़ (44.26 किमी) रेल खंड के निरीक्षण के अंतर्गत् 27 दिसंबर को मैलानी-दुधिया खुर्द और 28 दिसंबर को दुधिया खुर्द-शाहगढ़ का गहन निरीक्षण करेंगे। रेल संरक्षा आयुक्त मार्गवर्ती सभी बड़े एवं छोटे पुलों, समपारों, कर्वों, प्वाइंट्स, स्टेशन पैनलों आदि का मोटर ट्रॉली के द्वारा निरीक्षण करेंगे। 28 दिसंबर को रेल संरक्षा आयुक्त विशेष ट्रेन द्वारा शाहगढ़-मैलानी रेल खंड का गति परीक्षण भी करेंगे।
मंडल रेल प्रबंधक आशुतोष पंत ने स्थानीय जनता से अपील की है कि वे निरीक्षण एवं स्पीड ट्रायल के दौरान उक्त नव आमान परिवर्तित रेल खंड पर रेल पथ एवं समपारों के निकट न जाएं और न ही अपने मवेशिओं को जाने दें।