रेलवे ने 1117 यात्रियों से वसूला 7,59,745 रुपये का जुर्माना

826
file photo

बरेली 1, जुलाई। बिना टिकट यात्रा अथवा अनियमित टिकट के साथ तथा बिना बुक सामान के साथ यात्रा की प्रवृत्ति की रोकथाम के लिए पूर्वोत्तर रेलवे, इज्जतनगर मंडल पर कानपुर-मथुरा रेल खंड पर सघन टिकट जांच अभियान 29 जून को चलाया गया। जिसमें इज्जतनगर मंडल को मात्र एक दिन कुल में 1117 यात्रियों को बिना टिकट/अनियमित टिकट के साथ यात्रा करते हुए पकड़ने में सफलता मिली। फलस्वरूप इन यात्रियों से किराए एवं जुर्माने के रूप में रुपये 7,59,745 का रेल राजस्व वसूल किया गया। जोकि अबतक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।
इस अभियान का नेतृत्व सहायक मंडल वाणिज्य प्रबंधक जितेंद्र कुमार सिंह ने किया। जिसमें मुख्य टिकट निरीक्षक (मुख्यालय) कैलाश कुमार, मुख्य टिकट निरीक्षक, मथुरा छावनी फखरुद्दीन अली, मुख्य टिकट निरीक्षक, फतेहगढ़ एन.पी. सिंह, मुख्य टिकट निरीक्षक, कासगंज एम.एल. शर्मा सहित कुल 12 टिकट जांच कर्मियों ने भाग लिया। टिकट जाँच के दौरान बिना टिकट/अनियमित टिकट के साथ यात्रा कर रहे यात्रियों को नियमित टिकट लेकर यात्रा करने हेतु जागरूक किया गया। साथ ही मोबाइल एप के द्वारा यात्रा टिकट लेने की जानकारी दी गई। इस प्रकार के टिकट जाँच अभियान आगे भी जारी रहेंगे।

baba nagarjun jayanti बाबा नागार्जुन की जयंती पर राजभाषा बैठक व संगोष्ठी

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here