बरेली, 17 नवंबर। रेलवे प्रशासन के पूर्वोत्तर रेलवे में कार्यरत स्थायी रेल कर्मचारियों के पाल्यों द्वारा वर्ष 2020-21 में खेलकूद क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु कर्मचारी कल्याण निधि से नगद पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। खेलकूद के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन का आधार रेलवे बोर्ड के पत्र, केंद्रीय कर्मचारी निधि समिति के निर्णय एवं अध्यक्ष, पूर्वोत्तर रेलवे क्रीड़ा की संस्तुति को बनाया गया है। आवेदन पत्र संपूर्ण विवरण एवं संलग्नकों के साथ 31 दिसंबर तक जमा करना होगा।
ओलंपिक, वर्ल्ड कप चैंपियनशिप, एशियन गेम्स, कामन वेल्थ गेम्स, एशियन कप चैंपियनशिप, नेशनल चैंपियनशिप, वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स, नेशनल गेम्स, आल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी चैंपियनशिप, सैफ गेम्स, नेशनल स्कूल गेम्स, स्टेट चैंपियनशिप एवं डिस्ट्रिक्ट प्रतियोगिताओं में सम्मिलित होने वाले ब्रांज मेडल, सिल्वर मेडल अथवा गोल्ड मेडल प्राप्त करने वाले छात्र एवं छात्रा आवेदन करने के पात्र होगे।
इस नगद पुरस्कार योजना हेतु निर्धारित शर्तों को पूर्ण करने वाले स्थायी रेल कर्मचारियों के पाल्य निर्धारित प्रारूप पर आवेदन भर कर संबंधित एसोसिएशन/फेडरेशन/जनरल सेक्रट्री/प्रसीडेंट से अग्रसारित एवं नियंत्रक अधिकारी से बोर्ड/यूनिवर्सिटी से स्नाकोत्तर तक शिक्षा में अध्ययनरत होने के प्रमाण पत्र के साथ 31 दिसंबर तक जमा कर देंगे। आवेदन पत्र में रेलवे कर्मचारी का नाम, पद, नियुक्ति तिथि, पे-बैड, ग्रेड पे, बेसिक पे, आरयूआईडी अथवा कर्मचारी संख्या, वेतन पर्ची, खिलाड़ी का नाम व उसकी जन्म तिथि, रेल कर्मचारी से संबंध एवं उपलब्धियों का विवरण सम्मिलित रहेगा।