कानपुर सेंट्रल-फर्रूखाबाद विशेष गाड़ी के समय में इस दिन तक रहेगा बदलाव

915
file photo

बरेली, 16 दिसंबर। रेलवे प्रशासन के इज्जतनगर मंडल के कानपुर अनवरगंज-फर्रूखाबाद रेल खंड पर ट्रैक रिन्यूवल कार्य हेतु ब्लॉक लिए जाने के कारण 19 दिसंबर से 31 जनवरी तक 04133 कानपुर सेंट्रल-फर्रूखाबाद विशेष गाड़ी के संचलन समय में संशोधन निम्न प्रकार किया जाएगा।
संशोधित समयानुसार 04133 कानपुर सेंट्रल-फर्रूखाबाद विशेष गाड़ी 19 दिसंबर से 31 जनवरी तक कानपुर सेंट्रल से 15.30 बजे प्रस्थान कर कानपुर अनवरगंज से 15.42 बजे, रावतपुर से 15.47 बजे, कल्यानपुर से 15.55 बजे, मन्धना से 16.04 बजे, चौबेपुर से 16.13 बजे, बर्राजपुर से 16.24 बजे, उतरीपुरा से 16.34 बजे, धौरसालार हाल्ट से 16.42 बजे, बिल्हौर से 16.50 बजे, बकोठी खास हाल्ट से 16.56 बजे, अरौल मकनपुर से 17.52 बजे, गंगवापुर हाल्ट से 17.19 बजे, मानीमऊ से 17.27 बजे, कन्नौज से 17.34 बजे, कन्नौज सिटी से 17.40 बजे, जलालपुर पामवारा हाल्ट से 17.46 बजे, जसोदा से 17.55 बजे, खुदलापुर हाल्ट से 18.01 बजे, गुरसहायगंज से 18.10 बजे, मालिकपुर हाल्ट से 18.17 बजे, खुदागंज से 18.26 बजे, सिघींरामपुर हाल्ट से 18.32 बजे, कमालगंज से 18.47 बजे, याकूतगंज से 18.55 बजे तथा फतेहगढ़ से 19.15 बजे छूटकर फर्रूखाबाद 19.50 बजे पहुंचेगी।

’’संविधान दिवस’’ पर रेलकर्मियों ने मौलिक कर्तव्यों की शपथ

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here