रेलवे ने जांच अभियान में यात्रियों से वसूले रिकॉर्ड 1.99 करोड़

107

बरेली, 6 मई। पूर्वोत्तर रेलवे, इज्जतनगर मंडल ने बिना टिकट अथवा अनियमित यात्रा एवं बिना बुक सामान के साथ यात्रा की प्रवृत्ति पर प्रभावी अंकुश लगाने के उद्देश्य से मई में विशेष टिकट जाँच अभियान चलाया। जिसमे उसे आशातीत सफलता मिली है। मंडल ने टिकट जाँच अभियान के दौरान मई में 36,146 उच्च प्रभार के मामले पकड़कर 1.99 करोड़ रुपये का रेल राजस्व अर्जित कर सर्वकालिक कीर्तिमान स्थापित किया। पिछला सर्वकालिक रिकार्ड मई 2022 में 32,951 उच्च प्रभार के मामलों से 1.91 करोड़ रुपये दर्ज किया गया था।

उल्लेखनीय है कि इस मई में 8 किलाबंदी, 10 ब्रांच लाइन तथा 28 स्पॉट चैक किए गए, जिसमें रेलवे प्रशासन को उक्त उपलब्धि प्राप्त हुई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here