मां पूर्णागिरि मेले के लिए विशेष रेलगाड़ी 9 से

501

बरेली 1 मार्च। मां पूर्णागिरि मेले के दौरान अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए सुविधाजनक रेल परिवहन सुविधा उपलब्ध कराने के उदे्श्य से 9 मार्च से कासगंज-टनकपुर-कासगंज स्टेशनों के मध्य 1 जोड़ी स्पेशल सवाड़ी गाड़ी संख्या 05451/05452 का संचालन किया जाएगा। इज्जतनगर मंडल के अनुसार ट्रेन की समय-सारणी और ठहराव इस प्रकार है….
मेला स्पेशल संख्या 05451 कासगंज-टनकपुर सवाड़ी गाड़ी कासगंज से 5.05 बजे, कासगंज सिटी से 05.17 बजे, गंगागढ़ हाल्ट से 05.23 बजे, सोरोंशूकर क्षेत्र से 05.29 बजे, मानपुर नगरिया से 05.39 बजे, कछला ब्रिज से 05.50 बजे, कछला हाल्ट से 05.55 बजे, बितरोई से 06.01 बजे, उझानी से 06.14 बजे, शेखूपुर से 06.24 बजे, बदायूँ से 06.39 बजे, मल्लन नगर से 06.48 बजे, घटपुरी से 06.54 बजे, करतौली से 07.03 बजे, मकरन्दपुर से 07.11 बजे, बमियाना से 07.22 बजे, रामगंगा से 07.32 बजे, बरली जं. से 08.08 बजे, बरेली सिटी से 08.20 बजे, इज्जतनगर से 08.40 बजे, दोहना से 08.52 बजे, भोजीपुरा से 09.08 बजे, दिबनापुर से 09.22 बजे, सेंथल से 09.28 बजे, बिजौरिया से 09.37 बजे, शाही से 09.50 बजे, ललोरीखेडा से 09.58 बजे, पीलीभीत से 10.25 बजे, न्योरियाहुसैनपुर से 10.43 बजे, मझोलापकडिया से 10.54 बजे, खटीमा से 11.07 बजे, बनबसा से 11.31 बजे प्रस्थान कर टनकपुर 12.00 बजे पहुंचेगी।
मेला स्पेशल संख्या 05452 टनकपुर-कासगंज सवाड़ी गाड़ी टनकपुर से 14.45 बजे, बनबसा से 14.58 बजे, खटीमा से 15.20 बजे, मझोलापकडिया से 15.33 बजे, न्योरियाहुसैनपुर से 15.44 बजे, पीलीभीत से 16.15 बजे, ललोरीखेडा से 16.22 बजे, शाही से 16.30 बजे, बिजौरिया से 16.41 बजे, सेंथल से 16.52 बजे, दिबनापुर से 16.59 बजे, भोजीपुरा से 17.12 बजे, दोहना से 17.20 बजे, इज्जतनगर से 17.45 बजे, बरेली सिटी से 18.15 बजे, बरेली जं. से 18.35 बजे, रामगंगा से 18.45 बजे, बमियाना से 18.58 बजे, मकरन्दपुर से 19.08 बजे, करतौली से 19.16 बजे, घटपुरी से 19.25 बजे, मल्लन नगर से 19.31 बजे, बदायूँ से 19.52 बजे, शेखूपुर से 19.59 बजे, उझानी से 20.11 बजे, बितरोई से 20.25 बजे, कछला हाल्ट से 20.32 बजे, कछला ब्रिज से 20.37 बजे, मानपुर नगरिया से 20.50 बजे, सोरोंशूकर क्षेत्र सेे 21.08 बजे, गंगागढ़ हाल्ट से 21.14 बजे, कासगंज सिटी से 21.25 बजे प्रस्थान कर कासगंज 21.45 बजे पहुंचेगी।
इस गाड़ी की संरचना मे साधारण द्वितीय श्रेणी के 8 और एस.एल.आर.डी. के 2 कोच सहित कुल 10 कोच लगाए जाएंगे।

3 से चलेगी विशेष ट्रेन, जानें सभी स्टेशनों पर पहुंचने का समय

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here