इस स्टेशन पर 15 दिन तक नहीं रूकेगी ट्रेनें

600
file photo

बरेली, 17 दिसंबर। रेलवे प्रशासन के इज्जतनगर मंडल के कासगंज-मथुरा रेल खंड पर स्थित हाथरस रोड हाल्ट पर रेलपथ नवीनीकरण कार्य होने के फलस्वरूप हाथरस रोड हाल्ट का प्लेटफार्म ब्लाक रहेगा।
प्लेटफार्म ब्लाक होने के कारण 18 दिसंबर से 1 जनवरी तक (15 दिन) अस्थाई रूप से 05413/05414 कासगंज-आगरा फोर्ट-कासगंज, 05423/05424 कासगंज-भरतपुर-कासगंज, 05345/05346 कासगंज-मथुरा-कासगंज, 05347/05348 कासगंज-अछनेरा-कासगंज एवं 05387/05388 कासगंज-मथुरा-कासगंज गाडि़यों का ठहराव बंद रहेगा। ट्रेन उपयोगकर्त्ताओं को होने वाली असुविधा के लिए रेल प्रशासन को खेद हैं।

कानपुर सेंट्रल-फर्रूखाबाद विशेष गाड़ी के समय में इस दिन तक रहेगा बदलाव

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here