गोरखपुर, 16 नवंबर। रेलवे में कार्यरत 80 हजार से अधिक पर्यवेक्षकीय संवर्ग कर्मचारियों को लेवल 9 तक के ग्रेड पे मिल सकेंगे। ये जानकारी नई दिल्ली में आयोजित प्रेस कांफ्रेस में रेल मंत्री अष्विनी वैष्णव ने दी। अभी तक भारतीय रेल पर पर्यवेक्षकीय संवर्ग के कर्मचारियों को लेवल 7 तक का ग्रेड पे अनुमन्य था। रेल मंत्रालय के इस निर्णय से पूर्वोत्तर रेलवे पर कार्यरत तकनीकी एवं नॉन तकनीकी संवर्ग के लगभग चार हजार पर्यवेक्षकीय कर्मचारियों को लाभ मिलेगा।
इस निर्णय से कर्मचारियों को उन्नत वेतनमान मिलने पर वेतन में 2500 से 4000 रुपये तक की बढ़ोत्तरी हो सकती है। ज्ञातव्य है कि लेवल 9 से प्रथम श्रेणी अधिकारियों का ग्रेड पे प्रारंभ होता है। पर्यवेक्षकीय संवर्ग में इंजीनियरिंग, सिगनल, विद्युत, यांत्रिक, भंडार विभाग के सीनियर सेक्शन इंजीनियर, स्टेशन मास्टर सहित विभिन्न विभागों के पर्यवेक्षकीय कर्मचारी सम्मिलित है, जिन्हें लेवल 9 तक के ग्रेड पे मिल सकेंगे।
इस अवसर पर पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक चंद्र वीर रमण ने कहा कि कर्मचारी हित में लिए गए रेल मंत्रालय के इस निर्णय से पूर्वोत्तर रेलवे में कार्यरत 4000 हजार पर्यवेक्षकीय कर्मचारी लाभान्वित होंगे। महाप्रबन्धक ने कहा कि कर्मचारी हित के लिए अनेक कार्य किए जा रहे हैं, रेलवे स्वास्थ्य सेवाओं को भी बेहतर किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पूर्वोत्तर रेलवे को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए चल रहे आधारभूत संरचना के कार्यों जैसे-विद्युतीकरण, दोहरीकरण, तीसरी लाइन निर्माण, आमान परिवर्तन के साथ ही नई लाइन निर्माण के कार्यों को पूरी गुणवत्ता के साथ निर्धारित समयसीमा में पूर्ण किया जाएगा।