इस स्टेशन पर छह महीने तक 2 मिनट रूकेगी ये ट्रेन

421
file photo

बरेली, 11 नवंबर। यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे प्रशासन ने 15014/15013 काठगोदाम-जैसलमेर-काठगोदाम एक्सप्रेस का लूनी स्टेशन पर प्रायोगिक आधार पर छह माह के लिए 2 मिनट का ठहराव प्रदान किया जा रहा है।
फलस्वरूप काठगोदाम से 10 नवंबर से प्रस्थान करने वाली 15014 काठगोदाम-जैसलमेर एक्सप्रेस 16.03 बजे लूनी स्टेशन पहुंचकर 16.05 बजे प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार जैसलमेर से 11 नवंबरको प्रस्थान करने वाली 15013 जैसलमेर-काठगोदाम एक्सप्रेस 09.00 बजे लूनी स्टेशन पहुंचकर 09.02 बजे प्रस्थान करेगी।

यात्रियों की सुविधा के लिए इस दिन तक चलेगी ये ट्रेनें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here