यात्रियों की सुविधा के लिए इस दिन तक चलेगी ये ट्रेनें

417
file photo

बरेली, 11 नवंबर। यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन ने पूर्व से चलाई जा रही 05062/05061 टनकपुर-मथुरा जं.-टनकपुर एवं 05042/05041 टनकपुर-बरेली जं.-टनकपुर विशेष गाडियों के संचलन अवधि में विस्तार किया गया है।
– टनकपुर से सोमवार, मंगलवार, बृहस्पतिवार, शुक्रवार एवं शनिवार को चलने वाली 05062 टनकपुर-मथुरा जं. विशेष गाड़ी 31 दिसंबर तक चलाई जाएगी।
– मथुरा जं. से सोमवार, मंगलवार, बृहस्पतिवार, शुक्रवार एवं शनिवार चलने वाली 05061 मथुरा जं.-टनकपुर विशेष गाड़ी 31 दिसंबर तक चलाई जाएगी।
– टनकपुर से बुधवार एवं रविवार को चलने वाली 05042 टनकपुर-बरेली जं. विशेष गाड़ी 28 दिसंबर तक चलाई जाएगी।
– बरेली जं. से बुधवार एवं रविवार चलने वाली 05041 बरेली जं.-टनकपुर विशेष गाड़ी 28 दिसंबर तक चलाई जाएगी।

यात्रीगण ध्यान दें, ये गाड़ी होगी रद्द, इनका बदलेगा समय

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here