बरेली, 11 नवंबर। यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन ने पूर्व से चलाई जा रही 05062/05061 टनकपुर-मथुरा जं.-टनकपुर एवं 05042/05041 टनकपुर-बरेली जं.-टनकपुर विशेष गाडियों के संचलन अवधि में विस्तार किया गया है।
– टनकपुर से सोमवार, मंगलवार, बृहस्पतिवार, शुक्रवार एवं शनिवार को चलने वाली 05062 टनकपुर-मथुरा जं. विशेष गाड़ी 31 दिसंबर तक चलाई जाएगी।
– मथुरा जं. से सोमवार, मंगलवार, बृहस्पतिवार, शुक्रवार एवं शनिवार चलने वाली 05061 मथुरा जं.-टनकपुर विशेष गाड़ी 31 दिसंबर तक चलाई जाएगी।
– टनकपुर से बुधवार एवं रविवार को चलने वाली 05042 टनकपुर-बरेली जं. विशेष गाड़ी 28 दिसंबर तक चलाई जाएगी।
– बरेली जं. से बुधवार एवं रविवार चलने वाली 05041 बरेली जं.-टनकपुर विशेष गाड़ी 28 दिसंबर तक चलाई जाएगी।