यात्रीगण ध्यान दें, ये गाड़ी होगी रद्द, इनका बदलेगा समय

449
file photo

बरेली, 11 नवंबर। पूर्वोत्तर रेलवे के इज्जतनगर मंडल के फर्रूखाबाद-कासगंज खंड के हरसिंहपुर गोबा स्टेशन को क्रॉसिंग स्टेशन में परिवर्तन के परिप्रेक्ष्य में नान इंटरलाकिंग कार्य के कारण 14 से 17 नवंबर तक गाडि़यों का निरस्तीकरण, रिशिड्यूलिंग, शार्ट ओरिजिनेशन एवं नियंत्रण निम्नवत किया जाएगा।
निरस्तीकरण-
– कासगंज से 17 नवंबर को प्रस्थान करने वाली 05340 फर्रूखाबाद-कासगंज अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
रिशिड्यूलिंग-
– कासगंज से 14 एवं 16 नवंबर को प्रस्थान करने वाली 15040 कासगंज-कानपुर अरनवरगंज एक्सप्रेस कासगंज से 60 मिनट रिशिड्यूल कर चलाई जाएगी।
– कासगंज से 15 नवंबर को प्रस्थान करने वाली 15040 कासगंज-कानपुर अरनवरगंज एक्सप्रेस कासगंज से 80 मिनट रिशिड्यूल कर चलाई जाएगी।
– कानपुर अनवरगंज से 17 नवंबर को प्रस्थान करने वाली 15037 कानपुर अरनवरगंज-कासगंज एक्सप्रेस कानपुर अनवरागंज से 80 मिनट रिशिड्यूल कर चलाई जाएगी।
– लखनऊ जं. से 17 नवंबर को प्रस्थान करने वाली 05379 लखनऊ जं.-कासगंज विशेष गाड़ी लखनऊ जं. से 180 मिनट रिशिड्यूल कर चलाई जाएगी।
– कासगंज से 17 नवंबर को प्रस्थान करने वाली 15061 कासगंज-लालकुआं एक्सप्रेस कानपुर अनवरागंज से 90 मिनट रिशिड्यूल कर चलाई जाएगी।
शार्ट ओरिजिनेशन-
– कासगंज से 17 नवंबर को प्रस्थान करने वाली 15040 कासगंज-कानपुर अनवरगंज एक्सप्रेस फर्रूखाबाद स्टेशन से चलाई जाएगी। यह गाड़ी कासगंज-फर्रूखाबाद के मध्य निरस्त रहेगी।
गाडि़यों का नियंत्रण
– बांद्रा टर्मिनस से 14 से 17 अक्टूबर तक प्रस्थान करने वाली 09005 बांद्रा टर्मिनस-इज्जतनगर विशेष गाड़ी फर्रूखाबाद स्टेशन से 45 मिनट नियंत्रित कर चलाई जाएगी।
– कासगंज से 14 से 17 नवंबर तक प्रस्थान करने वाली 15038 कासगंज-कानपुर अनवरगंज एक्सप्रेस शमसाबाद स्टेशन पर 20 मिनट नियंत्रित कर चलाई जाएगी।

रेलवे की पेंशन अदालत 15 दिसंबर को

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here