बरेली, 18 अक्टूबर। इज्जतनगर मंडल के संरक्षा विभाग ने निरंतर चलाए जा रहे ‘‘रेल संरक्षा जागरुकता अभियान‘‘ के अंतर्गत् इज्जतनगर-लालकुआँ रेल खंड पर भोजीपुरा एवं देवरनिया रेलवे स्टेशनों के मध्य स्थित समपार संख्या 230/सी, 9/सी तथा 7/सी के समीप माधोपुर, अरापट्टी, जमुनी, अभयपुर एवं दमौरा खंजनपुर आदि गांवों के किनारे पड़ने वाले स्कूलों में मंडल के संरक्षा सलाहकार हीरालाल और रुदल सिंह ने अध्यापकों व छात्र-छात्राओं के बीच संरक्षा जागरुकता से संबधित 500 संरक्षा पोस्टरों, पेंसिल पाउच्चों आदि वितरण कर संरक्षा से संबधित ज्ञान दिया।
संरक्षा सलाहकारों ने बच्चों से अपील की कि वे बंद समपार फाटकों के नीचे से न निकले, न ही मवेशियों को रेल पथ के किनारे जाने दे तथा रेलपथ के किनारे लगे विद्युत के खंभों को न छुएं उनके तार में सदैव पच्चीस केवी का विद्युतकर्षण प्रवााहित रहता है। स्टेशन पर एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म पर जाने के लिए सदैव पैदल उपरिगामी पुल का उपयोग करें, क्योंकि रेल पथ से प्लेटफार्म पार करना जोखिम भरा होता है। उन्होंने सलाह दी कि उक्त संदेश को अपने परिजनों, पड़ोसियों, गांववालों एवं मित्रों को भी दें।