बरेली, 19 जुलाई। इज्जतनगर मंडल पर गाड़ी सं. 12091/12092 नैनी-दून जनशताब्दी एक्सप्रेस, 15035/15036 काठगोदाम-दिल्ली उत्तरांचल संपर्कक्रांति एक्सप्रेस, 12209/12210 काठगोदाम-कानपुर सेंट्रल गरीबरथ एक्सप्रेस गाडि़यों में रेलवे के चल टिकट परीक्षकों को हैंड हेल्ड टर्मिनल (एचएचटी) उपलब्ध करा दिए गए हैं। इज्जतनगर मंडल पर उपलब्ध हुए 29 हैंड हेल्ड टर्मिनल सुविधा का विस्तार निकट भविष्य में अन्य ट्रेनों भी किया जाएगा। अब चल टिकट परीक्षक चार्ट के स्थान पर हैंड हेल्ड टर्मिनल लेकर चलेंगे।
रेलयात्रियों को हैंड हेल्ड टर्मिनल से बहुत प्रकार से लाभ है, चल टिकट परीक्षक यात्रियों के नॉट टर्नअप होने पर जैसे ही खाली बर्थ हैंड हेल्ड टर्मिनल में फीड करेंगे, आरएसी के बर्थ ऑटोमेटिक कंफर्म हो जाएंगे। टिकट कंफर्म हो जाने की सूचना यात्रियों के मोबाइल पर पहुंच जाएगी। आरएसी क्लीयर होने के बाद बर्थ खाली होने पर प्रतीक्षा सूची के यात्रियों का टिकट भी कंफर्म हो जाएगा। इससे प्रतीक्षा सूची के यात्रियों को राहत मिलेगी, साथ ही पारदर्शिता आएगी और यात्रियों को समय रहते बर्थ की उपलब्धता के बारे में जानकारी मिल जाएगी।