रेल हादसे को रोकने पर मिथलेश कुमार सम्मानित

540

बरेली, 28 जून। मंडल रेल प्रबंधक आशुतोष पंत ने मिथलेश कुमार को पैनी दृष्टि, कर्त्तव्यपरायणता एवं सूझबूझ के लिए प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।
मिथलेश कुमार, ट्रैक मैंटेनर-।। गैंग सं. 23 अधीन सीनियर सेक्शन इंजीनियर (रेल पथ), कन्नौज खुदागंज-कमालगंज-फतेहगढ़ रेल खंड पर किमी सं. 116/0 से 121/0 तक बीट में कार्यरत ने 23 जून को कीमैन की ड्यूटी पर इलाका देखने के दौरान किमी सं. 120/17-18 में टंग रेल में हुए क्रेक को देखा और त्वरित कार्यवाही करते हुए ट्रैक को संरक्षित कर अपने उच्च अधिकारियों को इसकी तत्काल सूचना दी, जिसकी वजह से एक संभावित रेल दुर्घटना को बचाया जा सका।

रेलवे अधिकारियों-कर्मियों ने किया योग

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here