नोएडा, 26 जुलाई। प्रो. राजेश कुमार शर्मा ने कहा कि प्रत्येक भारतीय नागरिक को शिक्षा को महत्व देना चाहिए और इसके गुणात्मक पहलुओं को अपनी जीवन में लागू करना चाहिए।
प्रो. शर्मा आज नोएडा के सेक्टर 62 में स्थित एनआईओएस (शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार) में इग्नू की एक सूचनात्मक और शैक्षिक बैठक में शामिल हुए। बैठक में एनआईओएस की अध्यक्ष प्रोफेसर सरोज शर्मा और एनआईओएस के पूर्व अध्यक्ष एवं प्रमुख शिक्षा विभाग प्रोफेसर सी बी शर्मा भी शामिल थे।
सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग के राष्ट्रीय बोर्ड के सदस्य प्रो. राजेश कुमार शर्मा ने कहा कि मैं चाहता हूं कि भारत का प्रत्येक नागरिक शिक्षा को महत्व दें और अपने जीवन में इसके गुणात्मक पहलुओं को लागू करें। मैं एमएसएमई परियोजनाओं के साथ हूं। उन्होंने कहा कि मेक इन इंडिया को सभी के लिए उपयोगी बनाने के लिए युवाओं में रोजगार के प्रति जागरूकता फैलानी होगी।