कल्याण में जनवादी लेखक संघ का प्रदेश सम्मेलन आज

489

मुंबई, 29 अप्रैल। जनवादी लेखक संघ राज्य सम्मेलन रविवार को कल्याण के केएम अग्रवाल कॉलेज मे आयोजित किया जा रहा है।
सम्मेलन का उद्घाटन सुबह 10.30 बजे हिन्दी के प्रसिद्ध कवि नरेश सक्सेना करेंगे। इसमें प्रसिद्ध उर्दू व्यंग्यकार फैयाज अहमद फैजी, प्रसिद्ध हिन्दी कथाकार नमिता सिंह, वरिष्ठ मराठी साहित्यकार एवं सामाजिक कार्यकर्ता अर्जुन डांगले, उपन्यासकार एवं आलोचक जीके ऐनापुरे मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।
दोपहर के सत्र में एक वैचारिक संगोष्ठी, एक कविता सत्र और मुशायरा होगा। प्रवासी समस्या पर प्रसिद्ध उपन्यासकार जॉन स्टीनबेक के उपन्यास का रूपांतरण, विजय कुमार द्वारा निर्देशित हिन्दी नाटक का एक रूपांतरण शाम को आयोजित किया जाएगा। बैठक में नई कार्यकारिणी का भी चुनाव किया जाएगा।
आयोजक शैलेश सिंह, मुख्तार खान, संजय भिसे और सुबोध मोरे ने बताया कि इस बैठक में हिन्दी, उर्दू, मराठी के कई नामीगिरामी लेखक मौजूद रहेंगे। अधिक जानकारी के लिए मुख्तार खान 9867210054 और सुबोध अधिक 9819996029 से संपर्क किया जा सकता है।

दून में साहित्य साधना की खिली ‘फुलवारी‘

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here