मंडी, 23 जनवरी। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने 24 व 25 जनवरी को मंडी जिले के कई स्थानों पर वर्षा व बर्फवारी की चेतावनी जारी की है। इस चेतावनी के मद्देनजर जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण मंडी के अध्यक्ष एवं उपायुक्त अरिंदम चौधरी ने 24 व 25 जनवरी को सभी नागरिकों व पर्यटकों से अधिक उंचाई वाले इलाकों में जाने से परहेज करने एवं अपने घरों में सुरक्षित स्थानों पर रहने का आग्रह किया है।
उपायुक्त ने जिले के पंचायत प्रधानों, गैर सरकारी संगठनों, ट्रैकर्स एवं नागरिकों से भी अनुरोध किया है कि वे इस बारे में लोगों को जानकारी प्रदान करें, ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से बचा जा सके।
उन्होंने आग्रह किया कि आपदा की स्थिति में सहायता के लिए पर्यटक व आम नागरिक जिला आपदा प्रबंधन परिचालन केंद्र के दूरभाष नंबर 1905-226201, 202, 203, 204 अथवा टोल फ्री नंबर 1077 पर संपर्क कर सकते हैं।
चित्रकला प्रतियोगिता में तानिया, हिमांशी, तमन्ना, मान्या व तितिक्षा सर्वश्रेष्ठ