रोजगार मेले में होगी 2400 पदों पर भर्ती

598

बंगाणा (ऊना), 3 सितंबर। उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने बताया कि 4 सितंबर को बंगाणा (डुमखर) आईटीआई में रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस रोजगार मेले में ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज, कृषि, मत्स्य व पशु पालन मंत्री वीरेंद्र कंवर बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे।
उपायुक्त ने बताया कि रोजगार मेले में 60 से अधिक कंपनियों द्वारा कुशल व अकुशल पात्र अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा तथा 2400 से अधिक पदों के लिए भर्ती की जाएगी।
उन्होंने कहा कि रोजगार मेले में बद्दी, बाथू, बाथड़ी, मोहाली, नोएडा, चंडीगढ़, परवाणु, संगरूर, काला अंब, मुबारिकपुर, गगरेट, बिलासपुर, शिमला, हमीरपुर व सिरमौर की कंपनियां भाग लेंगी। डीसी ने कहा कि जिले के युवा इस मेले का अधिक से अधिक लाभ उठाएं तथा बंगाणा आईटीआई में सुबह 9 बजे पहुंचना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि दसवीं, बाहरवीं, पोलिटेक्निक व आईटीआई पास युवा भी इस मेले में भाग ले सकते हैं।

कांगड़ा-चंबा जिले के अग्निवीरों की भर्ती 11 से

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here