ऊना, 18 अप्रैल। भारत सरकार के कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय के तत्वाधान में तकनीकी शिक्षा विभाग हिमाचल प्रदेश द्वारा जिला ऊना में 21 अप्रैल को सुबह 10 बजे आईटीआई ऊना में राष्ट्रीय स्तर पर एक शिक्षुता प्रशिक्षण मेले का आयोजन किया जाएगा। इस मेले का मुख्य लक्ष्य शिक्षुता प्रशिक्षण योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार एव कार्यान्वयन सुनिश्चित करना है। जिसके अंतर्गत औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों से अपने-अपने व्यवसायों का मूलभूत प्रशिक्षण प्राप्त चुके प्रशिक्षु अपने व्यवसाय का उच्च व्यवहारिक ज्ञान एवं प्रशिक्षण संबंधित उद्योगों में ग्रहण करते हैं तथा प्रशिक्षण के साथ-साथ इन औद्योगिक इकाईयों के उत्पादन में भी अहम भूमिका निभाते है।
शिक्षुता प्रशिक्षण योजना को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार ने वर्ष 2016 से राष्ट्रीय शिक्षुता प्रोत्साहन योजना भी आरम्भ की है, जिसमें उद्यमियों को लाभान्वित करने के लिए उनके द्वारा प्रशिक्षुओं को दी जाने वाली वृतिका का 25 प्रतिशत हिस्सा अधिकतम 1500/- रुपये सरकार द्वारा वहन किया जाता है। मेले में जिला की सभी ऐसी औद्योगिक इकाईयां जो इस योजना को लागू करने के लिए पात्र हों अथवा जिनके लिए इसे लागू करना अनिवार्य हो ऐसी सभी स्थापनाएं इस मेले में भाग लेने सकती हैं। साथ ही साथ आईटीआई से प्रशिक्षण प्राप्त प्रशिक्षु जो अप्रैन्टिसशिप प्रशिक्षण प्राप्त करना चाहते हों वह भी इस मेले में भाग ले सकते हैं।
#HimachalPradesh #Una #ITI
बजट घोषणाओं को समय पर पूरा करने के लिए विकसित हो प्रभावी तंत्र