डिजिटल लेनदेन को बढ़ावा दें बैंक

1985

ऊना, 19 अक्टूबर। हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले के उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने कहा कि सभी बैंक अपने ग्राहकों को डिजिटल सुविधाओं के प्रति जागरूक करें, ताकि अधिक से अधिक ऑनलाइन लेन-देन को बढ़ावा मिल सके। उन्होंने कहा कि बैंकों का यह प्रयास रहे कि ऊना जिले को शत-प्रतिशत डिजिटल बनाया जाए, ताकि व्यावसायिक प्रतिष्ठान, होटल व रेस्टोरेंट में आने वाले सभी ग्राहकों को डिजिटल सुविधा का लाभ मिले। यह बात जिलाधीश ऊना ने केंद्रीय वित्त मंत्रालय के वित्त सेवा विभाग द्वारा अनुमोदित एवं निर्देशित जिला स्तरीय ऋण उन्मुक्त कदम व ग्राहक संपर्क कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कही।
डीसी राघव शर्मा ने कहा कि डिजिटल माध्यम से घर बैठे भी लेनदेन किया जा सकता है, लेकिन इसमें भी ग्राहक की सतर्कता की जरूरत रहती है। ऑनलाइन पेमेंट करते समय ग्राहक को एटीएम पिन, ओटीपी, कार्ड नंबर, सीवीवी नंबर व पासवर्ड को गोपनीय रखना जरूरी है, ताकि कोई ग्राहक किसी भी प्रकार के साइबर क्राइम का शिकार ना हों। इस अवसर पर जिलाधीश ने बताया कि ऊना जिले की विभिन्न शाखाओं के माध्यम से 231 लाभार्थियों को 32.04 करोड़ ऋण के स्वीकृति पत्र वितरित किए गए।
कार्यक्रम में ऊना जिले के सभी बैंकों ने भाग लिया तथा विभिन्न कल्याणकारी योजनाएं जैसे मुख्यमंत्री स्बावलंबन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, सुकन्या समृद्धि योजना, अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन, एजुकेशन ऋण, एग्री गोल्ड लोन के बारे में ग्राहकों को विस्तृत जानकारी दी गई।
उपायुक्त राघव शर्मा ने विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को ऋण के चैक भी प्रदान किए।
इस अवसर पर जीएम पीएनबी पीके दूबे, डीजीएम एसएलबीसी पीके शर्मा, एजीएम सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया शाम सुंदर ठाकुर, एजीएम पीएनबी विनीश चावला सहित विभाग के कर्मचारी व अधिकारी उपस्थित रहे।

एसआईएस में भरे जाएंगे सुरक्षा गार्डोंं के 200 पद

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here