अंब, 17 जून। हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले के अंब थाना क्षेत्र के तहत ग्राम पंचाय अमलेहड़ के वार्ड नंबर दो के पंच की लाश घर से थोड़ी दूर जंगल में पेड़ से लटकी मिली। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नरदेव सिंह (59) पुत्र सूरम सिंह करीब नौ दिन से लापता था। परिजनों ने इसको लेकर पुलिस के पास गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज करवाई थी, लेकिन उसका कहीं कोई पता नहीं चल पाया।
शुक्रवार दोपहर को गांव का एक व्यक्ति घर के साथ लगते जंगल में पशुओं के लिए चारा लाने गया तो उसे नाले से बदबू आई। इस दौरान उसने गांव के अन्य लोगों को बुलाया और मौके पर जाकर देखा तो नरदेव सिंह की लाश पेड़ पर लटक रही थी। लोगों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है।