ऊना, 27 सितंबर। हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में एक तेज रफ्तार वाहन ने राहगीर को कुचल दिया। हादसे में राहगीर की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी हैं
प्राप्त जानकारी के अनुसार हादसा जिले के अंब के हीरा नगर में आज सुबह लगभग साढ़े पांच बजे हुआ। यहां के वार्ड नंबर 4 निवासी सागर चंद का पुत्र करतार चंद सुबह की सैर के लिए निकला था। करतार अपने घर से लगभग 50 मीटर दूर ही पहुंचा था कि एक अज्ञात तेज रफ्तार वाहन ने उसे जबरदस्त टक्कर मार दी, जिससे वह 20 फुट दूर जा गिरा। टक्कर से सडक किनारे लगा बिजली का पोल भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। टक्कर मारने के बाद चालक वाहन समेत वहां से फरार हो गया। करतार की मौके पर ही मौत हो गई।
एसएचओ आशीष पठानिया ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
हिमाचल में बंपर भर्तियां, जानें आवेदन की प्रक्रिया व अंतिम तिथि