बिना संकेत दिए मुड़ी कार से टकराई बाइक, युवक की मौत

429

अंब (ऊना), 22 सितंबर। हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले के पुलिस थाना अंब के तहत दिलवां में आज एक कार और बाइक में टक्कर हो गई। हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई और एक अन्य युवक घायल हो गया। घायल को क्षेत्रीय चिकित्सालय ऊना में भर्ती कराया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अप्पर अंदौरा के निवासी सतीश कुमार का पुत्र 23 वर्षीय मुनीष कुमार एक अन्‍य युवक की बाइक पर आज दोपहर को अंब मार्ग पर जा रहा था। दिलवां में अचानक बिना संकेत दिए आरोपी चालक ने कार मोड़ दी। जिससे बाइक कार से टकरा गई। हादसे में दोनों बुरी तरह घायल हो गए। उन्‍हें धुसाड़ा अस्पताल लाया गया, जहां मुनीष को मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है।

एचआरटीसी खरीदेगी 372 बसें

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here