मंडी में आयोजित होगा राज्य स्तरीय स्वतंत्रता समारोह, मुख्यमंत्री करेंगे अध्यक्षता

682

शिमला, 5 अगस्त। राज्य स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन 15 अगस्त को मंडी के सेरी मंच में किया जाएगा। मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर समारोह की अध्यक्षता करेंगे। जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर भी मुख्यमंत्री के साथ इस समारोह में शामिल रहेंगे। राज्य स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह प्रातः 11 बजे आरंभ होगा।
जिला स्तर पर भी स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर समारोह आयोजित किए जाएंगे। प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार कुल्लू, शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज सोलन जिले के अर्की, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री सरवीण चौधरी कांगड़ा जिले के रैहन, तकनीकी शिक्षा मंत्री डॉ. रामलाल मारकण्डा लाहौल एवं स्पीति जिले के केलांग, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर किन्नौर जिले के मुख्यालय रिकॉगपियों और उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह नाहन में समारोह की अध्यक्षता करेंगे।
शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर बिलासपुर, स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सैजल ऊना, ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी शिमला जिले के कोटखाई, वन मंत्री राकेश पठानिया चंबा जिले के भरमौर और खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री राजेंद्र गर्ग हमीरपुर में समारोह की अध्यक्षता करेंगे।
प्रदेश विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज और विधानसभा में मुख्य सचेतक बिक्रम सिंह जरयाल भरमौर, उप-मुख्य सचेतक कमलेश कुमारी हमीरपुर, राज्य योजना बोर्ड के उपाध्यक्ष रमेश चंद ध्वाला रैहन में आयोजित होने वाले समारोहांे में शामिल होंगे।

State Level Independence Day function at Seri Manch in District Mandi

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here