सोलन, 8 नवंबर। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा सोलन जिले के सभी विकास खंडों में 9 नवंबर से अनुसूचित जाति वर्ग के कल्याण के लिए कार्यान्वित की जा रही योजनाओं की जानकारी प्रदान करने के लिए विशेष प्रचार अभियान आयोजित किया जाएगा। यह जानकारी आज यहां एक विभागीय प्रवक्ता ने दी।
उन्होंने कहा कि 9 नवंबर से कार्यान्वित किए जाने वाले इस विशेष प्रचार अभियान में अनुसूचित जाति वर्ग के लिए चलाई जा रही योजनाओं के साथ-साथ सरकार की जन कल्याणकारी नीतियों तथा योजनाओं की जानकारी प्रदान की जाएगी एवं जन-जन को नशा निवारण के साथ-साथ कोविड-19 नियमों के विषय में भी जागरूक किया जाएगा।
स्वर्णिम हिमाचल दृष्टिपत्र का कार्यान्वयन, तीन साल में 1,95,000 नए पात्र लाभार्थियों को पेंशन