सोलन, 19 अक्टूबर। हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले के 50-अर्की विधानसभा क्षेत्र में 30 अक्टूबर को होने वाले उप निर्वाचन में शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित बनाने के उद्देश्य से क्षेत्र के गांव-गांव में सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचन सहभागिता कार्यक्रम (स्वीप) आयोजित किए जा रहे हैं। यह जानकारी स्वीप कार्यक्रम के नोडल अधिकारी शिव कुमार ने दी।
शिव कुमार ने कहा कि स्वीप के तहत कल अर्की विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत् जलाणा, पलोग, तथा मांझू में जागरूकता वाहन के माध्यम से लोगों को वोट के महत्व के बारे में अवगत करवाया गया। उन्होंने कहा कि लोगों को अवगत करवाया गया कि स्वस्थ लोकतन्त्र के लिए पूर्ण जनसहभागिता आवश्यक है।
उन्होंने कहा कि स्वीप टीम के सदस्यों द्वारा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मांझू में छात्र-छात्राआंे को वोट के महत्व की जानकारी प्रदान की गई। छात्रों का बताया गया कि वे अपने अभिभावकों तथा पड़ोस में अन्य लोगांे को भी वोट डालने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत् लोगों से आग्रह किया गया कि सभी मतदान अवश्य करें ताकि विकास में जन-जन की सहभागिता सुनिश्चित हो सके।
उन्होंने कहा कि स्वीप टीम द्वारा गत दिवस 50-अर्की निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत् विभिन्न मतदान केंद्रों पर बूथ स्तर के अधिकारियों के माध्यम से ईवीएम तथा वीवीपैट के बारे में जानकारी प्रदान की गई। मतदान केंद्र 24-नवगांव, 28-रौड़ी-1, 30-सयार, 31-दाड़ला, 35-कून, 40-घनागुघाट, 54-बखालग-2, 42-हनुमान बड़ोग, 46-डिनन तथा 56 चम्यावल में लोगों को ईवीएम तथा वीवीपैट के बारे में जागरूक किया गया। इस अवसर पर स्वीप टीम के पुनीत ठाकुर, संजय वर्मा उपस्थित थे।