छात्रों को दी आपदा प्रबंधन की जानकारी

522

नाहन, 12 अप्रैल। राष्ट्रीय आपदा मोचन बल की 14वीं बटालियन, आरआरसी नालागढ़ ने आज सिरमौर जिले के संगडाह उप मंडल के भूस्खलन संवेदनशील व बाढ़ संभावित क्षेत्र का दौरा किया।
इसके पश्चात, बटालियन ने जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण सिरमौर और राजकीय डिग्री कॉलेज संगडाह के सहयोग से राजकीय डिग्री कॉलेज संगडाह में आपदा के दौरान खोज एवं बचाव कार्य में इस्तेमाल आने वाले विभिन्न प्रकार के उपकरणों, लाइफबोट्स, कंक्रीट कटर, वुड कटर एवं इसके साथ ही तरह-तरह के आधुनिक उपकरणों की प्रदर्शनी लगाई और कॉलेज के लगभग 250 छात्रों को उपकरणों के इस्तेमाल एवं आपदा प्रबंधन से संबंधित जानकारी प्रदान की।
इस अवसर पर तहसीलदार संगडाह राजीव राँटा, राजकीय डिग्री कॉलेज संगडाह से प्रिंसिपल डॉ देवराज शर्मा, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण सिरमौर से अरविंद चौहान व भूपेंद्र सिंह व राष्ट्रीय आपदा मोचन बल के असिस्टेंट कमांडेंट सागर सिंह पाल, निरिक्षक अमर उजैन, उप-निरिक्षक आनंद, उप-निरिक्षक गोविंद मीणा व 27 अन्य प्रतिनिधि व मिनी सचिवालय संगडाह, राजकीय डिग्री कॉलेज संगडाह के स्टाफ मेंबर उपस्थित थे।

हिप्र के दूरदराज क्षेत्रों में आयोजित होंगी रेडक्रॉस की गतिविधियां

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here