शिमला, 30 नवंबर। हिमाचल प्रदेश वित्त एवं लेखा सेवा के वरिष्ठ अधिकारी हीरा मणी वर्मा आज अतिरिक्त निदेशक कोष, लेखा व लॉटरीज के पद से सेवानिवृत्त हो गए।
शिमला जिले के बसंतपुर से संबंध रखने वाले वर्मा ने उद्योग, आबकारी व कराधान, शहरी विकास, हिप्पा व शिक्षा जैसे बड़े विभागों में अपनी सेवाएं प्रदान की। डॉ. यशवन्त सिंह परमार बागवानी एवं वानिकी विश्वविद्यालय में नियुक्ति के दौरान वित्तीय प्रबंधन में इनका विशेष योगदान रहा। सरकारी सेवा के दौरान वर्मा ने फ्रांस, इटली, आस्ट्रीया, स्लोविनीया व दुबई का प्रवास भी किया।