शिमला, 4 दिसंबर। दयानंद पब्लिक स्कूल मॉल शिमला में कंप्यूटर में पीजीटी अशीष शर्मा ने आरोप लगाया है कि शिक्षा विभाग ने 500 दिन बीत जाने के बाद भी उनकी शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं की है।
आशीष शर्मा का कहना है कि उन्होंने 30 जून 2020 में एक शिकायत शिक्षा विभाग में की थी। शिकायत पर उच्च शिक्षा विभाग के संयुक्त निदेशक ने 6 जून को उप निदेशक 10 दिन के भीतर जांच कर उसकी रिपोर्ट भेजने के निर्देश दिए थे। शर्मा का आरोप है कि 500 दिन बीत जाने के बाद उनकी शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है। उन्हें नहीं आज तक नहीं पता चल पाया कि 10 दिन बाद जांच रिपोर्ट सौंपी भी गई या नहीं। शर्मा ने आरोप लगाया कि आज तक उन्हें इस संदर्भ में आगे की कार्रवाई की कोई सूचना नहीं दी गई। शर्मा ने मांग की कि शिक्षा विभाग इसकी जांच करें और दोषियों के खिलाफ शीघ्र कार्रवाई करें।
युवा पीढ़ी को ऐतिहासिक घटनाओं के सही दस्तावेज व तथ्यात्मक जानकारी मिले