शिमला को मिलेगा 24 घंटे पानी, टैंडर स्वीकृत

978
file photo source: social media

शिमला, 7 अक्टूबर। शिमला शहर को 24 घंटे पानी उपलब्ध करवाने संबंधी परियोजना टैंडर को आज शिमला जल प्रबंध निगम लिमिटेड के प्रबंध मंडल द्वारा स्वीकृति प्रदान की गई।
शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने बताया कि 683 करोड़ रुपये लागत की इस परियोजना को स्वेज इंडिया कंपनी द्वारा कार्यान्वित किया जाएगा। इस परियोजना को वर्ष 2025 तक शिमला शहर में पूरी तरह से कार्यान्वित किया जाएगा। परियोजना के बनने से शिमला शहर के उपभोक्ता को नियमित स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित होगी और उपभोक्ताओं की शिकायतों का तुरंत निपटारा हो सकेगा। परियोजना का रखरखाव 15 वर्ष तक कंपनी द्वारा किया जाएगा।
मुख्य सचिव आर.डी. धीमान, प्रधान सचिव शहरी विकास दिवेश कुमार, सचिव जल शक्ति विभाग अमिताभ अवस्थी और प्रबंध निदेशक शिमला जल प्रबंधन निगम लिमिटेड पंकज ललित भी इस अवसर पर उपस्थित थे।

सीएम ने मेधावी छात्रों को सम्मानित किया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here