अनियंत्रित बस खाई में गिरी, चालक की मौत

414

ठियोग (शिमला), 22 सितंबर। हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले के उपमंडल ठियोग के गोदरा में ठियोग-पतीनाल मार्ग पर एचआरटीसी की बस (एचपी03बी6126) अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। बुधवार देर शाम हुए इस हादसे में बस चालक ठियोग के सिरू गांव निवासी विनोद ठाकुर (34) की मौके पर मौत हो गई। हादसे के समय बस में केवल चालक ही मौजूद था।
प्राप्त मिली जानकारी के अनुसार सवारियां उतारने के बाद चालक बस को सड़क किनारे खड़ा करने जा रहा था। इसी दौरान बस असंतुलित होकर खाई में जा गिरी। हादसे के बाद ठियोग पुलिस मौके पर पहुंची और चालक को खाई से निकाला, मगर तब तक वह दमतोड़ चुका था। पुलिस ने मामला दर्ज करके हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने शव का पोस्‍टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया।

दलाईलामा ट्रस्ट ने दिया मुख्यमंत्री राहत कोष में अंशदान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here