कोरोना: भारद्वाज ने आयुष होम आइसोलेशन किट का वितरण किया

991

शिमला, 13 जून। शहरी, विकास, आवास, नगर नियोजन, संसदीय कार्य, विधि एवं सहकारिता मंत्री सुरेश भारद्वाज ने आज शिमला नगर निगम के तहत वार्ड नम्बर 1 भराड़ी में आयुष होम आइसोलेशन किट का वितरण किया।
उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के तहत होम आइसोलेशन में रह कर ईलाज की सलाह को अपनाते हुए अधिकतर लोगों द्वारा घर में रह कर संक्रमण का ईलाज किया गया, जिन्हें प्रदेश सरकार द्वारा दवाईयां, इम्यूनिटी बूस्टर, काढ़ा आदि प्रदान किए जा रहे हैं उसी के तहत आज भराड़ी वार्ड में 15 रोगियों के परिजनों को आयुष किट प्रदान की गई।
उन्होंने बताया कि अनिता शर्मा, तिलोतमा शर्मा, जय लाल, अश्वनी, अजय भरवाल, श्यामा सूद, रूपा सूद, गौरव, सचिन शर्मा, श्याम वालिया, विकास सूद, सुरेश कुमार, रवि कुमार, लता तथा सागर को होम आइसोलेशन किट प्रदान की।

मुख्यमंत्री ने किया सुनील सदन का भूमि पूजन


उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण की प्रथम व द्वितीय लहर के दौरान समाज के विभिन्न वर्गों के सहयोग से इससे उभरने में कामयाबी मिल रही है। उन्होंने कहा कि आशा वर्करों द्वारा होम आइसोलेशन में रह रहे रोगियों की बेहतर देखभाल की जा रही है, जो कि अत्यंत सराहनीय है।
उन्होंने इस अवसर पर भराड़ी क्षेत्र के लोगों की समस्याएं सुनीं और जल्द निदान करने का आश्वासन दिया। उन्होंने लोअर भराड़ी में मधुवन सोसायटी में जल्द पार्किंग निर्माण करने को कहा जबकि आयुर्वेदिक औषधालय के समीप जिम व पार्किंग के निर्माण को जल्द निर्मित करने के लिए अधिकारियों को आदेश दिए।
उन्होंने कहा कि शिमला स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत विभिन्न विकास कार्यों को किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में सम्बद्ध अधिकारियों व एजेंसियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए है ताकि तय समय में सभी कार्यों को पूर्ण कर लोगों को समर्पित किया जा सके।
इस अवसर पर पार्षद संजीव सूद (जाॅनी), महिला मोर्चा प्रदेश महामंत्री शीतल व्यास, मण्डल महामंत्री गगन लखनपाल, जिला उपाध्यक्ष संजय कालिया, युवा मोर्चा अध्यक्ष हितेश तथा भराड़ी वार्ड के गणमान्य व्यक्ति व प्रबुद्ध जनता उपस्थित थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here