मुख्यमंत्री ने जिज्ञासा बहल के स्टार्ट-अप की सराहना की

423

शिमला, 22 जनवरी। शिमला जिले की निवासी जिज्ञासा बहल ने आज यहां मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू के समक्ष अपने स्टार्ट-अप के अंतर्गत् गृह सज्जा एवं जीवनशैली से संबंधित उत्पादों का प्रदर्शन किया। इन सभी उत्पादों का निर्माण कुल्लू पट्टी पर आधारित है जो आधुनिकता और परंपरा का अनूठा सम्मिश्रण है।
मुख्यमंत्री ने जिज्ञासा बहल के प्रयासों की सराहना करते हुए इन उत्पादों के प्रति गहरी रूचि दिखाई। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार हस्तशिल्प परंपरा को बढ़ावा देने और इसके संरक्षण पर विशेष बल दे रही है।
मुख्य संसदीय सचिव सुन्दर सिंह ठाकुर और प्रधान सलाहकार (मीडिया) नरेश चौहान भी इस अवसर पर उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री सुख-आश्रय सहायता कोष में अंशदान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here