मंडी, 16 मार्च। क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी मंडी एस.आर कपूर ने बताया कि तारा रिसोर्स ग्रुप, छन्नी हिम्मत, जम्मू द्वारा मंडी जिले में फील्ड एक्जीक्यूटिव के 20 पद भरे जाने हैं। इसके लिए बेरोजगार पुरुष उम्मीदवारों के साक्षात्कार 19 मार्च को क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय मंडी में लिए जाएंगे।
इन पदों के लिए निर्धारित योग्यता 12वीं पास और आयु सीमा 18-35 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आवेदक का नाम मंडी जिले के किसी रोजगार कार्यालय में दर्ज होना चाहिए। कंपनी द्वारा चयनित आवेदकों को 10 हजार रुपये और इंसेंटिव प्रति माह वेतन दिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि इच्छुक उम्मीदवार सभी मूल शैक्षणिक प्रमाण पत्र, दो पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ, रोजगार पहचान पत्र सहित 19 मार्च को क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय मंडी में साक्षात्कार के लिए प्रातः 10 से 3 बजे के मध्य उपस्थित हो सकते हैं। उन्होंने बताया कि साक्षात्कार हेतु किसी भी प्रकार का यात्रा भत्ता नहीं दिया जाएगा।