मंडी, 29 मार्च। अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी राजीव कुमार ने बताया कि उपमंडल धर्मपुर के अंतर्गत् टौरजाजर से पुतलीफाल्ड सड़क आवश्यक मरम्मत के चलते 20 अप्रेैल तक सभी वाहनों की आवाजाही के लिए बंद रहेगी। हालांकि आपातकालीन व अग्निशमन वाहन तथा स्कूल समय में स्कूल ले जाने वाले वाहनों की आवाजाही की व्यवस्था संबंधित विभाग द्वारा की जाएगी।