14 तक शिक्षण संस्थानों में चलाया जाएगा तंबाकू निषेध संवेदीकरण अभियान

516

केलांग, 18 सितंबर। उपायुक्त लाहौल-स्पीति नीरज कुमार की अध्यक्षता में राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के संबंध में एक बैठक का आयोजन किया गया।
उपायुक्त ने बताया कि राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत् 14 नबंबर तक सभी शिक्षण संस्थानों में तंबाकू निषेध संवेदीकरण अभियान चलाया जाएगा। इसमें जिला स्तर पर गठित कमेटी द्वारा प्रत्येक शिक्षण संस्थान में अध्यापकों को संवेदीकरण एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाया जाएगा।

अभ्यार्थी प्रवेश पत्र और पहचान पत्र साथ लाएं

इसके बाद स्वास्थ्य विभाग की अगुवाई में गठित इस कमेटी द्वारा समस्त शिक्षण संस्थानों का निरीक्षण किया जाएगा तथा विभिन्न मानकों पर खरा उतरने पर उन्हें तंबाकू मुक्त शिक्षण संस्थान घोषित कर इस आशय का प्रमाण पत्र भी जारी किया जाएगा।
बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ मदंबन्धु, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ रणजीत वैद्य सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।

राष्ट्रपति ने भारतीय लेखापरीक्षा एवं लेखा सेवाएं प्रशिक्षुओं को पुरस्कृत किया

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here