मनाली-लेह मार्ग से आगे जा सकें पर्यटक

565

केलांग, 10 मई। हिमाचल प्रदेश के लाहौल-स्पीति प्रशासन ने आज बताया कि मनाली-लेह सड़क (एनएच-003) में दारचा से आगे टूरिस्ट जा सकेंगे। हल्के वाहनों की दिन में 1 बजे से पहले ही आवाजाही होगी और ट्रकों की आवाजाही यातायात पर निर्भर रहेगी।
लेह-मनाली मार्ग पर ट्रकों को प्रत्यावर्ती (एक दिन छोड़ कर) दिन में जाने की अनुमति है। कोकसर से आगे ग्राम्फू तक काजा रोड पर हल्के वाहनों (बस ट्रक के अलावा) और दो पहिया वाहनों को जाने की अनुमति है। दारचा शिंकला पास जाने वाला मार्ग भी बहाल कर दिया गया है। यहां से भी टूरिस्ट के छोटे वाहन जांस्कर वैली की तरफ जा सकते हैं। पांगी सड़क (एसएच-26) काढू नाला के पास भूःस्खलन के कारण अभी बंद है।
अधिक जानकारी के लिए जिला आपदा नियंत्रण कक्ष 9459461355 और कंट्रोल रूम 8988092298 पर संपर्क किया जा सकता है।

पुलिस कांस्टेबल भर्ती लिखित परीक्षा के उम्मीदवारों को निःशुल्क परिवहन सुविधा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here