विकास खंड लाहौल की पंचायतों को मतदान के लिए बांटा दो चरणों में

908

उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) नीरज कुमार ने जारी की अधिसूचना
केलांग, 3 सितंबर। पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव के दृष्टिगत विकास खंड लाहौल की पंचायतों को मतदान के सुचारू संचालन के लिए दो चरणों में बांट दिया गया है। उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) नीरज कुमार द्वारा इस आशय की अधिसूचना भी जारी कर दी गई है।
29 सितंबर को पहले चरण के लिए तिन्दी, चिमरेट, उदयपुर, त्रिलोकनाथ, जाहलमा, थिरोट, मूरिंग, गोहरमा, जोबरंग, वारपा, गोशाल, केलांग, दारचा, बरबोग, खंगसर और कोकसर पंचायतें शामिल की गई हैं। जबकि 1 अक्टूबर को दूसरे चरण के मतदान में सलग्रां, तिंगरेट, मडग्राम, शकौली, जुंडा, किशौरी, नालडा, शांशा, रानिका, तांदी, मूलिंग, यूरनाथ, कोलोग, कारदंग, गोंधला और सिस्सु पंचायतें रहेंगी।

प्राकृतिक खेती में भूमि की उर्वरता बढ़ाने की क्षमताः राज्यपाल

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here