केलांग, 13 अगस्त। हिमाचल प्रदेश के जनजातीय जिले लाहुल-स्पीति में आज कोरोना संक्रमण के 8 नए मामले सामने आए, जबकि 6 मरीज स्वस्थ हुए। जिले में कोरोना संक्रमण के कुल सक्रिय मामले 63 हैं।
जिले में अब तक कोरोना संक्रमण के 2829 मामले सामने आ चुके हैं। जिले में अब तक कोरोना संक्रमण से 18 लोगों की मौत हो चुकी है। जिले में आज 172 लोगों के कोरोना सैंपल लिए गए।